लाइब्रेरी में जोड़ें

चाय या कॉफी


चाय या कॉफी भाग 26 

गिरिजा ने अपनी कंपनी की जी ब्यूटी के लिए रिया को साइन कर लिया ।

अच्छे पैकेज में ब्यूटी कोर्स को दिखाते एक मॉडल की जरूरत थी जो कंपनी की सारी फैसेलिटीज दिखाए।

लिया ने खुशी से जी ब्यूटी एक्सेप्ट कर लिया।

1 हफ्ते भी नहीं बीते थे  कि पायल ने अपने कंपनी पायल क्रिएशन  के लिए लिया को साइन कर लिया।


दोनों जगह से अच्छे पैकेज मिल रहे थे ।और उससे भी ज्यादा घरवालों की शाबाशी भी।

पायल क्रिएशन में उसे लहंगा और सारे भारतीय एथनिक परिधानों के साथ कैजुअल ड्रैसेज की मॉडलिंग करनी थी।

पायल  अब ऑनलाइन शॉपिंग चैनल्स के साथ भी जुड़ गई थी।
पायल क्रिएशन में लिया एक सीनियर मॉडल की हैसियत से काम कर रही थी।

आरती ने सुबोध पर दबाव डाला कि वह जब शमन एंड कंपनी  ने लिया को अपनी कंपनी से हटा दिया है  तोउसके सारे फोटोग्राफ्स हटा दें।
कंपनी ने जिस कॉनट्रैक्ट के तहत साइन किया था उसके हिसाब से शमन को लिया के सारे फोटोज हटाने पड़े।
पायल ने भी जो पांच सालों के कॉन्ट्रैक्ट पर लिया को साइन कर लिया।

आरती ने राहत की साँस ली।
अब वह चैन से ऑस्ट्रेलिया जा सकेगी।

सबीता एक पूरे महीने भारत में रुकने वाली थी।आरती अपने मौसामौसी के लिए सारा प्रबंध करके ही विदेश जाना चाहती थी।

इसलिए वह सारा प्रबंध कर रही थी ताकि उसके बिना उनलोगों को कुछ दिक्कत नहीं हो।

लिया के मुंबई जाने का समय हो हो रहा था। वह -तीन चार दिनों में मुंबई अपनी होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के लिए मुंबई जाने वाली थी।

गिरिजा आरती और पायल टीम ने मिलकर उसकी मॉडलिंग सेशन को ठीक कर दिया था ।

हर तीन महीने में आकर लिया को फोटोशूट करना था।
एक हफ्ते में गिरजा की जी ब्यूटी ,पायल की आउटफिट्स की मॉडलिंग करने के बाद मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी।

पहली बार लिया को लहंगा चोली में देखकर आरती थी आंखों में आंसू आ गए ।

उसने लिया को गले से लगा लिया। लिया को भी अब कहीं ना कहीं अपने बारे में कुछ गिल्टी फील हो रहा था कि वह गलत थी ।

सविता ने उससे कहा 
,, यदि पापा ने उसे उन कपड़ों में देख लिया होता तो उन्हें हार्ट अटैक आ जाता ।

आरती ऑफिस जाकर वकील से मिली।वकील की सहायता से उसने लिया के सारे फोटोज  डिलीट करवा दिया।
शमन के पास अब कोई राइट नहीं रह गया था।

प्रफुल्लित मन से अब आरती अपने ऑफिस पहुंची।
आज उसका ऑफिस में अंतिम दिन था।
फिर एक हफ्ते में उसे ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़नी थी।
विशाला मर्चेंट आरती का इंतजार कर रही थी।
आरती को वह बहुत ज्यादा अच्छी लगती थी।
एक तो वह शादीशुदा थी।आरती को ऐसा लगता था कि वह बहुत ही सुखद जिंदगी जी रही होगी।

आज वह विशाला के पास ही बैठ गई।आरती ने गारमेंट्स के डिजाइन बनाते हुए उसे देख कर कहा
,,आज आप बहुत ही खुश लग रहे हो विशाला..!,,

,,जी,आरती, आज मैं बहुत ही खुश हूँ।,,

,,व्याय..!,,

,, तरुण, मेरा बेटा नीट निकाल लिया है मैम।अब वह मेडिकल की पढ़ाई करेगा।,,

,,वाओ..टू गुड न्यूज यार।,,

,,जी,आरती।उसके पापा बेहद खुश हैं।अब हमदोनों कमाएंगे न तो हमारे दोनों बच्चों के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी।,,

,,ओह..!,आरती ने बस इतना कहा।

,,एक बात बोलूं मैम?,,

,,जी बोलो...?,,

,,हमें नौकरी से मत निकाल ना। मेरे बच्चों की कसम.. बहुत मेहनत करूंगी मैं।अब हमारे बच्चे ही तो हमारा भविष्य हैं ना।,,

आरती की आँखे आँसुओं से भर गईं।

विशाला यह देख कर हड़बड़ा गई।

,,मैम आप रो रही हैं क्यों?मैं ने कुछ गलत कह दिया!,,

,,नहीं नहीं विशाला,तुम्हारी बातों ने रूला दिया।इतनी इमोशनल बातें करती हो।,,

विशाला समझ नहीं पाई कि आरती क्या बोल रही है?
वह एक सीधी सादी सी घरेलू महिला थी, जिसने बहुत ही मेहनत से बस घर गृहस्थी चलानी सीखी थी।
मध्यम वर्गीय परिवार में बस पैसों की ही कमी होती है, परिवार ,पड़ोसी सब मौजूद रहते हैं..!

,,बस आज,फिर फोन पर ही मिलूंगी मैं।अगले हफ्ते ही मेरी फ्लाइट है।और तुम निश्चिंत रहो विशाला।तुम्हें कोई नहीं हटाएगा यहां से।
बिल्कुल आराम से अपने बच्चों को पढ़ाओ।,,


,,जी..!,,विशाला की आँखों में आँसू झिलमिला उठे।


**
सीमा..✍️☕
©®
#नॉन स्टॉप लेखन चैलेंज

   26
12 Comments

Zakirhusain Abbas Chougule

22-Oct-2022 01:27 AM

Nice

Reply

Pratikhya Priyadarshini

18-Oct-2022 01:12 AM

Achha likha hai 💐

Reply

Abeer

17-Oct-2022 09:05 AM

Behtarin rachana 👌

Reply